प्रेरणादायक लोग
प्रेरणादायक लोग/ Inspiring persons
एक बेहद ही हास्यास्पद वाक्या मेरे समक्ष आया। तब inspiring persons पर थोड़ी दया आयी और जो लोग उनसे inspire होते हैं, उनपर हंसी और दया दोनों।
किसी से प्रेरित होना, अच्छी बात है, परन्तु प्रेरित होकर उनसे आशा रखना, unwanted expectations रखना गलत है। ठीक है, अच्छी बात है आप किसी से प्रेरित हुए, तो उस प्रेरणा को अपने 'talent' में अपनी योग्यता में शामिल कीजिए।
देखिए मैं ये सब इसीलिए कह रही हूं, क्योंकि, आमतौर पर जब लोग किसी से प्रभावित या प्रेरित होते हैं, वे या तो बिल्कुल "too copy", "ditto" वैसा ही बनना चाहते हैं, या फिर उस प्रेरणादायक प्राणी को पाना चाहते हैं, हासिल करना चाहते हैं, जीतना चाहते हैं। अपने हुनर को भूल जाते हैं। उसी प्राणी को अपना जुनून, अपनी ज़िद बना लेते हैं, और फिर भटक जाते हैं। कोई ऐसा कदम उठा लेते हैं। जो पूरे समाज को, यहां तक कि इंसानियत को भी लज्जित कर देता है। उस प्रेरणादायक मनुष्य का उपहास तो बनाते ही हैं, उसे तकलीफ़ और मुश्किल में तो डालते ही हैं। अपितु स्वयं का भी उपहास बनवाते हैं, अतः स्वयं की यात्रा को बाधित कर देते हैं।
मैं यह नहीं कह रही हूं, कि प्रेरित मत हो, किसी से प्रेरणा मत लो। मैं तो केवल इतना कह रही हूं, कि जिओ और जीने दो। उस इंसान को क्यों मुश्किल में डालते हो? जो तुम्हें और तुम्हारे जैसे ना जाने कितने लोगों को प्रेरणा दे रहा है, उनकी ज़िंदगी बदल रहा है। Give them break, give them space, उन्हें श्वास तो आने दो। क्यों उनके निजी जीवन में घुसपैठ करते हो? यदि तुम्हारे जीवन में कोई घुसे, तो कैसा महसूस करोगे। या तो लोग वैसा बनने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। या फिर उस व्यक्ति को propose कर देते हैं। उससे विवाह करने के पीछे पड़ जाते हैं। उसका पीछा करके, कॉल करके उसकी नाक में दम कर देते हैं।
तब वह inspiring person बेचारा लगता है। पता नहीं कितना संघर्ष करके वह सफलता पाता है। लोगों के हृदय में जगह बनाता है। और बाकी संघर्ष ऐसे लोग उनसे करवा देते हैं। यदि आपको ऐसा ही करना है तो मत हो किसी से प्रेरित। क्योंकि ऐसा करने पर वह व्यक्ति भी डरने लगता होगा जो दूसरों को प्रेरित करता है। और जो लोग किसी के लिए प्रेरणा बन सकते हैं, वो अलग पीछे हट जाते होंगे।
एक पल रुकिए और सोचिए,
स्वयं को खोजिए, क्या पता,
आप भी किसी के प्रेरणा स्त्रोत बन जाएं!
~सोचिएगा अवश्य।
Sonali negi
03-Jun-2021 03:49 PM
Osmm
Reply
Swati Sharma
10-Jun-2021 07:36 AM
Thnx
Reply
Soni Singh
08-May-2021 07:47 AM
Nice 👍👍👍
Reply
Swati Sharma
16-May-2021 10:33 PM
Thanks 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Reply
kapil sharma
05-May-2021 12:52 AM
Bhut achcha mam
Reply
Swati Sharma
16-May-2021 10:32 PM
Dhanywaad sir
Reply